Aditya seal received the most promising actor award from the chief minister of uttarakhand an
जब से ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘डिज्नी+हॉटस्टार’ पर सुपरहिट शो ‘दि एम्पायर’ (The Empire) आया है, तब से एक्टर आदित्य सील (Aditya Seal) की हर तरफ चर्चा हो रही है. उन्होंने इस शो में हुमायूं का किरदार निभाया है, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा है. लोग एक्टर को फोन करके उन्हें दमदार अभिनय के लिए बधाई दे रहे हैं. दर्शक उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ कर रहे हैं.