Announcement Of Punishment Ram Rahim – डेराप्रमुख राम रहीम दोषी करार, 12 अक्टूबर को सजा का एलान
वीडियो डेस्क,अमर उजाला.कॉम Published by: प्रतीक्षा पांडे Updated Fri, 08 Oct 2021 01:24 PM IST
रणजीत सिंह हत्याकांड में CBI की सीबीआई की विशेष अदालत ने डेराप्रमुख राम रहीम सहित 5 लोगों को दोषी करार दिया गया है। फैसला सुरक्षित रख 12 अक्टूबर को सजा का एलान किया जाएगा।इस मामले में आरोपी राम रहीम और कृष्ण कुमार वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुए।19 साल पुराने इस मामले में 12 अगस्त को बचाव पक्ष की अंतिम बहस पूरी हुई थी।
आपको बता दें 10 जुलाई 2020 को डेरे के सदस्य ऱणजीत सिंह की हत्या हुई थी। पुलिस जांच से असंतुष्ट रणजीत के पिता ने जनवरी 2003 में हाईकोर्ट में याचिका दायर कर CBI जांच की मांग की थी और 2007 में आरोपियों पर चार्ज लगाया गया था। बता दें गुरमीत राम रहीम को साध्वियों से यौन शोषण के मामले में पहले ही 20 साल की सजा हो चुकी है।