ban on firecrackers in delhi important decision taken by kejriwal government
highlights
- दिल्ली में पटाखों के भंडारण और बिक्री पर रोक
- दिल्ली सरकार ने प्रदूषण को देखते हुए लिया बड़ा फैसला
- दिवाली में पटाखों की बिक्री दिल्ली में नहीं होगी
नई दिल्ली :
देश की राजधानी दिल्ली में दीपावली से पहले ही केजरीवाल सरकार ने बढ़ते वायु प्रदूषण के मद्देनजर पटाखों के भंडारण और बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है. सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने इस बड़े फैसले की जानकारी ट्वीट के जरिए दिया. सीएम केजरीवाल ने लिखा है कि पिछले 3 साल से दीवाली के समय दिल्ली के प्रदूषण की खतरनाक स्तिथि को देखते हुए पिछले साल की तरह इस बार भी हर प्रकार के पटाखों के भंडारण, बिक्री एवं उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जा रहा है. जिससे लोगों की जिंदगी बचाई जा सके.
व्यापारियों से पटाखों का भंडारण नहीं करने की अपील की
सीएम अरविंद केजरीवाल ने आगे लिखा, ‘पिछले साल व्यापारियों द्वारा पटाखों के भंडारण के पश्चात प्रदूषण की गंभीरता को देखत हुए देर से पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया जिससे व्यापारियों का नुकसान हुआ था. सभी व्यापारियों से अपील है कि इस बार पूर्ण प्रतिबंध को देखते हुए किसी भी तरह का भंडारण न करें.’
पिछले साल व्यापारियों द्वारा पटाखों के भंडारण के पश्चात प्रदूषण की गंभीरता को देखत हुए देर से पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया जिससे व्यापारियों का नुकसान हुआ था। सभी व्यापारियों से अपील है कि इस बार पूर्ण प्रतिबंध को देखते हुए किसी भी तरह का भंडारण न करें।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 15, 2021
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया का चल पड़ा सिलसिला
दिल्ली सरकार के इस फैसले के बाद लोगों की नाराजगी भी सामने आने लगी है. सोशल मीडिया पर लोग इसे लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. किसी ने इस फैसले का स्वागत किया है तो किसी ने आलोचना.
यह तो मारी टूटी-फूटी सड़कों से जब धूल उड़ती है तब प्रदूषण नहीं होता त्योहारों के टाइम ही प्रदूषण याद आता है मुसलमानों को ईद नहीं मनाने दी और अब हिंदू भाइयों को दिवाली मत मनाने दो
जनता तंग आ चुकी है तुम्हारी नाकामियों से pic.twitter.com/NOxfXs7pk3
— Maqdoom Khan (@MaqdoomKhan4) September 15, 2021
सही बात हैं कृपया मुख्यमंत्री जी की अपील में सहयोग करे ,हम प्रदूषण के कारण कितनी आपदाएं झेल रहे हैं बाढ़,सूखा,चक्रवात,बदल फटना,ग्लोबल वार्मिंग,जलवायु परिवर्तन,तो ओर प्रदूषण नही रोक सकते तो कल से कम पटाखों को चलाना तो रोक सकते हैं इससे कोई फायदा नहीं हैं कृपया जिंदगी बचाइए। pic.twitter.com/6iX4fMR3Iu
— Priyanka Upadhyay (@Priyank75496659) September 15, 2021
पटाखे बैन करने के इलावा प्रदूषण को रोकने के लिए दिल्ली सरकार ने और कौन से कदम उठाए हैं कृप्या बताने का कष्ट करें ।
— Raghunandan Vashishth (@rkvashisth91) September 15, 2021