Car Hits Farmers Opposing Bjp Mp In Ambala – अंबाला: किसानों का आरोप- बीजेपी नेता की गाड़ी ने किसान को कुचला
वीडियो डेस्क अमर उजाला डॉट कॉम Published by: Tarun Phore Updated Thu, 07 Oct 2021 07:14 PM IST
लखीमपुर खीरी का विवाद अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि अब हरियाणा में भी ऐसा ही मामला सामने आया है। अंबाला के में किसान पर गाड़ी चढ़ाने की घटना सामने आई है। किसानों ने आरोप लगाया है कि बीजेपी नेता के काफिले ने अपनी गाड़ी से एक युवा किसान को टक्कर मारी।