Football: Indian women’s team lost to Tunisia in friendly match | भारतीय महिला टीम को दोस्ताना मुकाबले में ट्यूनीशिया से मिली हार
डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारतीय सीनियर महिला फुटबॉल टीम को दुबई के एफए स्टेडियम में हुए दोस्ताना मुकाबले में ट्यूनीशिया के हाथों 0-1 से हार का सामना करना पड़ा। ट्यूनीशिया ने हेउजी के शुरूआती गोल से मैच में बढ़त बनाई और भारतीय महिला टीम को अंतिम मिनट तक बराबरी करने का कोई मौका नहीं दिया।
भारतीय टीम अब बहरीन जाएगी जहां उसे बहरीन और चीनी ताईपे की टीम के खिलाफ मुकाबला खेलना है। यह मुकाबले एफसी महिला एशिया कप 2022 की तैयारियों के रूप में टीम खेल रही है। यह भारतीय टीम का मुख्य कोच थॉमस डेनर्बी के नेतृत्व में पहला एक्सपोजर है।
भारतीय टीम ने दुबई में हुए पहले दोस्ताना मुकाबले में यूएई को 4-1 से हराया था। भारत की ओर से मनीषा कल्याण, प्यारी जाजा, स्वीटी देवी और अंजु तमांग ने एक-एक गोल किए थे। हालांकि, सोमवार की रात उच्च रैंकिंग की ट्यूनीशिया के खिलाफ भारतीय महिला टीम को हार का सामना करना पड़ा।
आईएएनएस