Haryana Cm Manohar Lal Withdraws Statement On Controversial Video – हरियाणा: सीएम मनोहर लाल ने वापस लिया जैसे को तैसा वाला बयान
वीडियो डेस्क अमर उजाला डॉट कॉम Published by: Tarun Phore Updated Fri, 08 Oct 2021 04:35 PM IST
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने किसानों के खिलाफ लट्ठ उठाने वाले बयान पर सफाई दी है। सीएम मनोहर लाल का कहना है कि उनकी वीडियो को गलत तरीके से फैलाया गया। वो हिंसा के पक्ष में कभी नहीं रहे हैं, उन्होंने सिर्फ आत्मरक्षा की बात कही थी।