Haryanvi Actress Kajal Dahiya Had Killed Her Father With Her Lover – हरियाणवी कलाकार काजल दहिया के पिता की हुई थी हत्या, चार साल बाद खुला राज
वीडियो डेस्क अमर उजाला डॉट कॉम Published by: Tarun Phore Updated Wed, 06 Oct 2021 05:14 PM IST
साल 2017 में जींद के भिवानी रोड पर रहने वाली हरियाणवी कलाकार काजल दहिया के पिता रामचंद्र की मौत इत्तेफाकिया नहीं बल्कि हत्या हुई थी। ये खुलासा कैथल में पकड़े गए राजेश ने पुलिस पूछताछ में किया है। राजेश काजल दहिया का प्रेमी बताया जा रहा है।