IPL 2021 From Malti Chahar to Kavya Maran meet the mystery girls who made headlines on social media
इंडियन प्रीमियर लीग का 14वां सीजन अब अपने अंजाम की तरफ बढ़ रहा है. 2020 और 2021 में कोरोना महामारी की वजह से यूएई में खेले जाने और दर्शकों की कमी इस टूर्नामेंट में खल रही है. हालांकि, पिछले साल और इस साल भी आईपीएल में स्टैंड्स में कुछ ऐसे चेहरों को देखा गया, जिन्हें आईपीएल की ‘मिस्ट्री गर्ल’ का नाम दिया गया. आइए आपको मिलवाते हैं आईपीएल की अबतक की ‘मिस्ट्री गर्ल्स’ से, जिन्होंने अपनी एक झलक से सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया. (Twitter/Instagram)