Madhuri dixit starrer finding anamika teaser out on netflix
डिजिटल डेस्क,मुंबई। बॉलीवुड दिवा माधुरी दीक्षित ओटीटी डेब्यू के लिए पूरी तरह तैयार है। जल्द ही उनकी वेब सीरीज रिलीज होगी। लेकिन, उससे पहले माधुरी की वेब सीरीज “Finding Anamika” की टीजर आउट हो गया है, जिसका निर्माण किया है करण जौहर ने। वहीं सीरीज को डायरेक्ट किया है करिश्मा कोहली और बिजॉय नांबियार ने।
बता दें कि, ‘फाइंडिंग अनामिका’ में माधुरी के अलावा मानव कौल, लक्षवीर सरन, मुस्कान जाफरी और सुहासिनी मुले भी अहम भूमिका में नजर आने वाले है। इस वेब सीरीज की कहानी पर बात करें तो, ये एक फैमिली ड्रामा सीरीज है, जो कि ग्लोबल सुपरस्टार के इर्द-गिर्द घूमेगी। माधुरी पत्नी और मां की भूमिका में दिखाई देंगी, जो अचानक से बिना किसी सुराग के गायब हो जाती है।
वीडियो- Netflix India
Kya aap taiyaar ho Anamika se milne ke liye? #FindingAnamika, coming soon on Netflix!@karanjohar @apoorvamehta18 @NewYorkSri @sanjaykapur2500 #ManavKaul @SuhasiniMulay #LakshvirSaran #MuskkaanJaferi pic.twitter.com/EiMSUB5HBT
— Madhuri Dixit Nene (@MadhuriDixit) September 26, 2021