Mohsin Khan And Shivangi Joshi Say Goodbye To Yeh Rishta Kya Kehlata Hai After 5 Years
स्टार प्लस पर आने वाले सबसे फेमस शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Ye Rishta Kya Kehlata Hai) को दर्शकों ने सालों से बहुत प्यार दिया है. शो में दिखने वाली जोड़ी कार्तिक और नायरा उनकी फेवरेट जोड़ी है. अब इस जोड़ी के फैन्स के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि बहुत जल्द मोहसिन खान (Mohsin Khan) और शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) इस शो को अलविदा कहने वाले हैं. और इसके लिए वो अपनी शूटिंग इस महीने के अंत तक पूरी कर लेंगे. खबर ये भी है कि इनकी जगह अब शो में दो नए चेहरे लाए जाएंगे.
सुत्रों ने दी ये जानकारी
सूत्रों ने स्पॉटबॉय ई.कॉम को बताया कि, शिवांगी और मोहसिन अक्टूबर के पहले वीक में ये शो छोड़ने वाले हैं. वहीं ये भी बताया जा रहा है कि मेकर्स ने इन दोनों की जगह नए चेहरों को कास्ट कर लिया है. और अब ये शो एक नई कहानी के साथ आगे बढ़ने जा रहा है. हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की गई है लेकिन मेकर्स ने ये तय कर लिया है कि अब अगले महीने शो में नए चेहरे नजर आएंगे.
5 साल बाद शो को अलविदा कहेंगे शिवांगी-मोहसिन
बता दें कि मोहसिन और शिवांगी ने साल 2016 में ये शो शुरू किया था. इस शो ने दोनों को काफी फेम दिलाया.दोनी की जोडी और कमाल की केमिस्ट्री फैन्स के दिलों को छू लेती थी. लेकिन अब 5 बाद दोनों इस सफऱ को अलविदा कहने वाले हैं. साथ ही ये भी बता दें कि ये शो साल 2009 से टीवी पर आ रहा है और अब ये नई कहानी के साथ आगे बढ़ेगा.
ये भी पढ़ें-