T20 world cup 2021 pakistan media pays hilarious tribute to shoaib malik after his inclusion in squad video viral
नई दिल्ली. दिग्गज ऑलराउंडर शोएब मलिक (Shoaib Malik) को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) के लिए पाकिस्तान टीम में जगह मिली है. साेहेब मकसूद पीठ की चोट के कारण वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह मलिक को मौका मिला है. शोएब मलिक टी20 क्रिकेट में 11 हजार रन बनाने वाले दुनिया के मात्र तीसरे और पाकिस्तान के पहले खिलाड़ी हैं. उनके चयन होने के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो आपको हंसने पर मबजूर कर देगा. पाक टीम को वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में 24 अक्टूबर को टीम इंडिया से भिड़ना है.
पाकिस्तान के लोकल चैनल ने शोएब मलिक के इंटरनेशनल करियर को लेकर एक वीडियो प्रसारित किया. यह सोशल मीडिया पर खूब वायरल है. इसमें कहा गया है कि शरीफ गए, मुशर्रफ आए, जरदारी गए, फिर शरीफ आए दौर बदला खान आ गए, फिर भी ना बदला शोएब मलिक. मलिक 39 साल 252 दिन के हैं. मलिक का यह 14वां आईसीसी टूर्नामेंट है. वे 5 टी20 वर्ल्ड कप पाकिस्तान टीम की ओर से खेल चुके हैं. इसके अलावा वे 2 वनडे वर्ल्ड कप और 6 चैंपियंस ट्रॉफी में उतरने वाली टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं.
What a tribute to @realshoaibmalik by @SAMAATV 😂😂👏👏👏👏👏👏👏👏
Wow wow just wow brilliant work by Samaa Tv Team 😍❤️@FGMallick @syedadeelahsan#T20WorldCup #shoaibmalik pic.twitter.com/xX8ETRLRvC
— Qadir Khawaja (@iamqadirkhawaja) October 9, 2021
वीडियो में अमेरिका का भी जिक्र
इस वीडियो में आगे कहा गया है कि अफगानिस्तान में अमेरिका आया, गोले मारे, ड्रोन उड़ाया, जंग हारा, लौट गया, फिर तालिबान आया, ना बदला तो शोएब मलिक. 15 रुपए लीटर मिलने वाला पेट्रोल 130 पर आ गया, एंटिना फोन की जगह एंड्रायड आ गया, फिर भी ना बदला शोएब मलिक. पाकिस्तान टीम में मलिक को लेकर कुल 4 बदलाव किए हैं. फखर जमां, पूर्व कप्तान सरफराज अहमद और हैदर अली को भी 15 सदस्यीय टीम में जगह मिली है.
67 अर्धशतक लगा चुके हैं मलिक
शोएब मलिक का टी20 करियर रिकॉर्ड बेहद शानदार है. वे 443 टी20 मैच में 11033 रन बना चुके हैं. औसत 37 का है. उन्हाेंने 67 अर्धशतक भी लगाया है. नाबाद 95 का बेस्ट स्कोर भी बनाया है. 865 चौके और 334 छक्के लगाए हैं. इतना ही नहीं ऑफ स्पिनर मलिक ने टी20 में 152 विकेट भी लिए हैं. 13 रन देकर 5 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है. इकाेनॉमी 7.04 की है, जिसे टी20 के लिहाज से अच्छा माना जा सकता है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.