UPSESSB PGT TGT Recruitment pariksha: Interview schedule for all subjects of pravakta recruitment released
UPSESSB PGT TGT Recruitment : माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने प्रवक्ता (Lecturer) भर्ती परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की साक्षात्कार का कार्यक्रम जारी कर दिया है। यूपीएसईएसएसबी के नोटिस के अनुसार, 17 व 18 अगस्त 2021 संपन्न हुई थी। इस परीक्षा का परिणाम 24 सितंबर 2021 को घोषित किया गया था। इसमें सफल अभ्यर्थियों साक्षात्कार (अंग्रेजी, गणित, कला, गृहविज्ञान, संगीत, जीव विज्ञान, भौतिक विज्ञान, मनोविज्ञान, तर्कशास्त्र एवं सैन्य विज्ञान ) 05-10-2021 से 20-10-2021 तक होंगे।
वहीं संस्कृत एवं रसायन विज्ञान के साक्षात्कार 16-10-2021 से 20-10-2021 तक आयोजित किया जाएगा। अभ्यर्थियों की रिपोर्टिंग दो बैचों में निर्धारित है। पहले बैच में सुबह 8 बजे से और दूसरे बैच के लिए दोपहर 12 बजे से रिपोर्टिंग का समय रखा गया है।
इनके अलावा अन्य विषयों (नागरिक शास्त्र, इतिहास, भूगोल, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, कृषि, वाणिज्य, शिक्षा शास्त्र, हिन्दी, शारीरिक शिक्षा एवं सगीत गायन) के अभ्यर्थियों के साक्षात्कार 21-10-2021 से 30-10-2021 तक आयोजित किए जाएंगे।
चयन बोर्ड ने कहा है कि परीक्षा पोर्टल पर अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन में उल्लिखित अभिलेखों को पोर्टल पर अपलोड करें एवं संस्था का विकल्प चयन करते हुए साक्षात्कार पत्र (Admit Card) डाउनलोड करें और निर्धारित समय में ही बोर्ड कार्यालय में प्रवेश करें।
वेबसाइट –http://www.upsessb.org/