Ymca Volleyball Tournament The Host Goes Into Quaterfinal | YMCA Volleyball Tournament: क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं मेजबान वाइएमसीए की दोनों टीमें

वाईएमसीए के 22वें नई दिल्ली वॉली टूर्नामेंट में मगंलवार को मास्टर एकेडमी ने एम्पलाई स्टेट इंश्योरेंस कारपोरेशन को 25-20, 25-22 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है. अब यह टीम क्वार्टर फाइनल में सीआरपीएफ का सामना करेगी जो पिछले साल की चैंपियन है.
प्राणनाथ क्लब और जवाहर लाल स्टेडियम ने भी मंगलवार को अपने-अपने मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. जहां प्राणनाथ क्लब का सामना एयर फोर्स से वहीं नेहरू स्टेडियम का सामना वाईएमसीए से होगा.
वहीं महिलाओं के वर्ग में मेजबान वाइएमसीए ने करीबी मैच में गार्गी कॉलेज को 25-23, 25-22 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. जानकी देवी कॉलेज और लक्ष्मी बाई कॉलेज और उवस एकेडमी ने भी अपने-अपने मुकाबले जीत लिए.