You May Have To Worry After Buying A 5G Smartphone So Read This News
5G Smartphone Tips: भारत में अभी 5G तकनीक अपनी शुरुआती चरण में है इसलिए नया 5G स्मार्टफोन खरीदते वक्त विशेष सावधानी बरतने की जरुरत है, नहीं तो आप धोखे का शिकार हो सकते हैं. आज हम आपको बताते हैं कि एक 5G स्मार्टफोन खरीदते वक्त किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
कीमत
- 5G स्मार्टफोन की कीमत आमतौर पर 4G फोन के मुकाबले अधिक है.
- 5G नेटवर्क को इस्तेमाल करने के लिए भी लिए महंगे रिचार्ज की जरूरत होगी.
- यह ध्यान रखें कि 5G आने के बाद 4G फोन पूरी तरह से बंद नहीं होने वाले हैं.
- इसलिए अपनी जरुरत के हिसाब से 5G स्मार्टफोन खरीदने का फैसला लें.
बैटरी लाइफ
- 5G स्मार्टफोन वही खरीदें जिसमें बड़ी बैटरी हो.
- 5G टेक्नोलॉजी में डेटा रिसीविंग के दौरान ज्यादा बैटरी खर्च होती है.
- 5G स्मार्टफोन में सिग्नल को रिसीव करने के लिए 3 अतिरिक्त एंटीना होते हैं. ऐसे में बैटरी के गर्म होने और डिस्चार्ज की दिक्कत आती है.
5 सपोर्ट प्रोसेसर
प्रोसेसर किसी भी फोन के लिए बेहद जरूरी है.
जहां तक 5G स्मार्टफोन की बात है तो ग्राहकों को 5G प्रोसेसर सपोर्ट वाले स्मार्टफोन को ही खरीदाना चाहिए.
सिंगल बैंड वाले 5G फोन
- 5G अभी शुरुआती दौर में है जिसकी वजह से कुछ कंपनियां सिंगल बैंड वाले 5G स्मार्टफोन पेश कर रही हैं. लेकिन इन्हें खरीदना समझदारी नहीं है.
- हो सकता कि सिंगल 5G बैंड वाले स्मार्टफोन में 4G जैसी ही स्पीड मिले.
- 5G स्मार्टफोन वही खरीदें जो कि ज्यादा से ज्यादा 5G बैंड को सपोर्ट करता हो.
SUB-6GHz 5G फ्रिक्वेंसी
- भारत में फिलहाल 5G नेटवर्क मौजूद नहीं है.
- यह ध्यान रखें कि mmWave रेडिया फ्रिक्वेसीं वाले 5G स्मार्टफोन को नहीं खरीदें.
- इनकी जगह Sub-6Ghz 5G फ्रिक्वेंसी सपोर्ट वाले स्मार्टफोन खरीदना ज्यादा बेहतर होगा. इन नेटवर्क में ज्यादा कवरेज एरिया मिलता है.
- इन्हें मिड-रेंज बैंड कहते हैं, जो हर लिहाज से इस्तेमाल के लिए फिट रहेंगे.
यह भी पढ़ें:
भारत में YouTube के व्यूअर्स में भारी उछाल, दो करोड़ से ज्यादा दर्शकों ने टीवी पर चलाया ऐप